JAMTADA,JHARKHAND#राहुल गांधी जी नफरत के बाजार में मोहब्बत का पैगाम लेकर जाने का काम कर रहे-इरफान अंसारी..!

 JAMTADA,JHARKHAND#राहुल गांधी जी नफरत के बाजार में मोहब्बत का पैगाम लेकर जाने का काम कर रहे-इरफान अंसारी..!

कांग्रेस पार्टी की ओर से जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम तरनी से चिरुडीह तक किया गया जिसमे हजारों की तादाद में बूढ़े,बच्चे,जवान,महिलाएंमां बहने शामिल हुए।पद यात्रा के तुरंत बाद विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें विधायक डॉ इरफान अंसारी ने केंद्रीय सरकार पर जमकर सवाल खड़ा किया। इरफान अंसारी ने कहा की देश में जहा आज लोगों में चारों तरफ नफरत फैला हुआ है,भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने एक तरफ लोगों के दिलों में नफरत पैदा करने का काम किया है तो दूसरी तरफ आदरणीय राहुल गांधी जी मोहब्बत का पैगाम लेकर भारत के कोने कोने में जा रहें हैं और लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं जो क़ाबिले तारिफ़ है।राहुल जी ने 3400 किलोमीटर कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल चल कर इतिहास बनाने का काम किये हैं जो ये साफ दार्शता है कि देश के प्रति वे कितने सजग और गंभीर है। जब से राहुल गांधी जी सड़क पर उतरे हैं देश के लोगों में गजब का उत्साह है। आज महंगाई बेरोजगारी और नफरत चरम पर है। इस वजह से आज लोगों का आक्रोश भी बढ़ा हुआ है।*

*आगे इरफान अंसारी ने कहा की आज पूरा देश इस उम्मीद में है के कोई आए और इस देश को टूटने से बचा सके।गरीबों और किसानों को हो रही समस्याओं से मुक्ति दिलाए।युवाओं को रोजगार दे।आज देश आदरणीय राहुल गांधी जी को देश का भावी प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र पार्टी है जो देश को एक सही दिशा दी है और दे सकती है।आज देश को एक ऐसे नेता की जरूरत है जो शिक्षित हो निडर हो और सही गलत का फैसला लेने का जिसमे ज्ञान हो।लोगों के प्रति जिसके दिल मे प्यार और स्नेह हो।भारत जोड़ो यात्रा से लोगों का आदरणीय राहुल गांधी जी को अपार समर्थन और बहुत स्नेह प्यार और दुआ मिल रहा है जिससे भाजपा में भारी बौखलाहट है।भाजपा के नेताओं ने बस झूठे वादे, दंगा भड़काने,विवाद फैलाने,नफरत फैलाने,भाई से भाई को लड़वाने का काम किया है*।

*आगे विधायक इरफान अंसारी ने सभा में आए सभी लोगों को बधाई एवं धन्यवाद दिया और कहा आप लोग आगे आइए और इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकिए तभी देश मे अमन एवं शांति कायम होगी और लोग खुशी खुशी आपसी भाईचारा बनाकर रहेंगे।*



Report By Sourav Roy (Jamtada, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ