RANCHI,JHARKHAND#झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ और झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम जीएनएम संघ के तत्वाधान में नियमितीकरण की मांग पर आंदोलन पांचवे दिन की अनवरत चलता रहा .!

RANCHI,JHARKHAND#झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ और झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम जीएनएम संघ के तत्वाधान में नियमितीकरण की मांग पर आंदोलन पांचवे दिन की अनवरत चलता रहा .!

  आंदोलनकारियों ने एक नया विरोध करने का तरीका अपनाया  अनुबंध कर्मियों ने आपने नियमितीकरण और सरकार की सद्बुद्धि के लिए राज भवन स्थित धरना स्थल पर हवन पूजन का कार्यक्रम किया कल अनुबंध कर्मी अपने कार्यक्रम स्थल पर निशुल्क आम जनता और मरीजों का शुगर और ब्लड प्रेशर का जांच करेंगे। राज्य भवन के पास धरना के साथ-साथ राज्य के 24 जिले के सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष अनुबंध कर्मियों ने धरना दिया संघ ने अपने दैनिक कार्यक्रम धरना के साथ-साथ प्रतिदिन  प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया है क्योंकि हमारी कार्यशैली मानव जीवन की सेवा है सरकार की मानवता खोज सकती है परंतु हम  मानवता की रक्षा के लिए हड़ताल में रहकर दूसरे रूप से लोगों की सेवा करना जरूरी समझा

 200 लोगों का निशुल्क शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच होगा,23 जनवरी को धरना स्थल पर रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान किया जायेगा।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ