LATEHAR,JHARKHAND#*मुखिया के सौजन्य से बच्चो के बीच किया गया स्वेटर का वितरण*
*लातेहार*
सदर प्रखंड के पेसरार पंचायत के केदली टोला आंगनबाड़ी केंद्र मे मुखिया अमित कुमार बारला के सौजन्य से केंद्र के बच्चो के बीच स्वेटर का वितरण किया गया।
मौके पर मुखिया बारला ने बच्चो के अभिभावकों को नियमित केंद्र भेजने की बात कही है।साथ ही मुखिया बारला ने अभिभावकों को आश्वासन दिया है की उक्त आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल केंद्र सरकार से इस पर चर्चा हुई है।
जल्द ही मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में केदली आंगनबाड़ी जाना जाएगा। मौके पर प्रदीप पाण्डेय, सरफराज अंसारी ,जियाउल अंसारी ,फारूक मिया ,आसिफ अंसारी , बबलू अंसारी , प्रदीप बारला ,सहबुदीन अंसारी , मजीद मिया ,सुनील कुमार सहितअन्य ग्रामीणों के अलावा केंद्र की सेविका और बच्चे मौजूद थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ