ROURKELA,ODISHA#ओप्रेटिगं विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिनियर डीओम से मिले मजदुर नेता जहांगीर हक

 ROURKELA,ODISHA#ओप्रेटिगं विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिनियर डीओम से मिले मजदुर नेता जहांगीर हक   


                         चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले बिमलगढ, डूमित्रा, चांदी पोसी, चंपा झरन, लाठीकाटा, बरसुवां, करमपादा, रोक्सी, रांगरा स्टेशन‌ समेत चाइबासा, डोंगापोसी, देवझर, बांसपानी नुवामुंडी, जामदा एवं बुलानी तथा बडांमुडां, राउरकेला, झारसुगुड़ा  स्टेशनों में लम्बे समय से कार्यारत विभागिय ओप्रेटिगं कर्मचारियों की दिन वह दिन  बढ़ते समस्याओं को देखते हुवे, दक्षिण पुर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केंद्रिय संयुक्त महा सचिव सह चक्रधर पुर रेल मंडल के को-ओर्डिनेटर जहांगीर हक चक्रधरपुर रेल मंडल के सिनियर डिविजनल ओप्रेटिगं मैनेजर गजराज सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात किए। मुलाकात के दौरान केंद्रिय संयुक्त महासचिव जहांगीर हक ने कहा, सेक्शन एवं मेन लाइन में कार्यरत विभागिय ओप्रेटिगं कर्मचारियों के कार्य स्थल एवं स्टेशनों में रूम हिटर लगाने एवं कोविड की लहर को ध्यान में रखते हुवे सेनिटाइजर एवं मास प्रदान करने के अलावा स्वच्छ पेयजल देने की मांग किया । केंद्रिय संयुक्त महासचिव हक ने कहा, विगत पांच साल पहले उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रत्येक स्टेशनों में पेयजल के लिये एक्वागार्ड अथवा प्युरी फाई मशीन लगाया गया था, परंतु  मेंटेनान्सं नहीं होने के वजह से मशीन समय से पहले खराब होने के कारण ओप्रेटिगं कर्मचारी स्वच्छ पेयजल से वंचित है। अत: हर स्टेशन पर एक्वागार्ड मशीन लगाने की मांग किया है। कडाके की ठंड को देखते हुवे मजदुर नेता जहांगीर हक ने कहा,   स्टेशन एवं ओपेन लाईन अथवा फिल्ड में कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षा के तहत जुता सूईटर एवं हेंड ग्लोब्स ईत्यादी मुहैया कराने की मांग की  है। इसके अलावा मंडल को-ओर्डिनेटर हक ने कहा ड्युटी पर बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रती सराहना कर कर्मचारियों के आवेदन पर सिनियोरिटी के तहत उन्हें ट्रांशफार करने की बात कही।  उक्त बातों को सुनते हुवे मंडल के सिनियर डिविजनल ओप्रेटिगं मैनेजर ने कहा निचले अधिकारियों से वार्तालाप कर स्टाफ के हित में उचित पहल किया जायेगा।



Report By Rajiv Kushwaha (Rourkela, Odisha)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ