GORAKHPUR,UP#इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी गोरखपुर ने किया बैठक।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की एक आवश्यक बैठक वार्ड नंबर 74 संत झूलेलाल नगर मदरसा आरफिया नूरियां अहले सुन्नत जमुनहिया बाग स्थित इमामबाड़ा पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद व संचालन जिला महासचिव हाजी सोहराब खान ने किया। बैठक में इमामबाड़ो की देख रेख से संबंधित विस्तृत बातचीत हुई।
बैठक को इमामबाड़ा चक्सा हुसैन मुतवल्ली डॉ. शकील अहमद, इमामबाड़ा अमन मस्जिद मुतवल्ली असलम अंसारी, शास्त्री नगर मुतवल्ली कबीर अली आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर मे मोहल्ले के अजमेर खान, सोहेल अली, डॉक्टर अब्दुल वाशीर, मोहम्मद मुस्तकीम, फिरोज़ अहमद, इसरार सिद्दीकी, सफायततुल्लाह खान, नौशाद अहमद, सदरे आलम आदि शामिल रहे।
Report By Seraj Ahmad Quraishi (Gorakhpur, Uttar Pradesh)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ