GORAKHPUR,UP#मदरसा गौसिया मनबेला में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया।

GORAKHPUR,UP#मदरसा गौसिया मनबेला में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मदरसा गौसिया मनबेला में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। इस मौके पर मदरसा के प्रबंधक हाफिज मोहम्मद हदीस  साहब ने कहा की भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हित में बहुत सारी योजनाएं शुरू की गई है और सरकार द्वारा निर्देश भी प्राप्त हुआ है कि आज अल्पसंख्यक अधिकार  दिवस के मौके विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर बच्चों को प्रेरित करने का कार्य करें और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए देश का नाम रोशन करें  तथा हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर अपने उज्जवल भविष्य के लिए सरकार से मुतालबा भी करने की पूरी छूट है व उसके प्रति लोगों को हमेशा जागरूक रहना चाहिए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के महानगर पूर्व सचिव आफताब अहमद एवं मोहम्मद हसन कहां ने बेहतर जिंदगी का रास्ता बेहतर किताबों से होकर गुजरता है और इसी बात को बच्चों तक पहुंचाने के लिए मदरसा गौसिया में जो बेहतरीन कोशिश की गई है इसके लिए हम आभारी हैं और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा भारत के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम जी भी एक मदरसे से पढ़ कर आए और भारत जैसे अजीम देश के राष्ट्रपति बने इससे यह संदेश जाता है कि हम अपने बच्चों को बेहतर तालीम दें जिससे देश का नाम रोशन हो। 

इस मौके पर मौलाना शहाबुद्दीन, मोहम्मद हदीस, मैडम रोजी,मैडम आसरा, मास्टर तौसीफ,मास्टर इरशाद,अफताब अहमद, मोहम्मद हसन, मन्नत,सबा,नसरीन,साहिबा, रोशनी,गुलनाज,साबिया, गौसिया,आमिना,मोहम्मद वासिफ,अरसलान, साहिल,महफूज, रेहान, आयान, खुशी आदि लोग उपस्थित रहे।




Report By Seraj Ahmad Quraishi (Gorakhpur, Uttar Pradesh)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ