ROURKELA,ODISHA#सेल्फी ने ले ली जान

 ROURKELA,ODISHA#सेल्फी ने ले ली जान

पत्थरों की नदी  कान्हाकुंडा में राउरकेला शहर स्थित सेक्टर पंद्रह के आईटी इंजीनियर डूबा।सेल्फी के चक्कर में यह हादसा हुआ।एडवेंचर से भरपूर पत्थरों के इस नदी में राजगांगपुर की एक युवती समेत कई लोगों की जान इससे पहले भी जा चुकी है।

प्राकृतिक सौंदर्य के चलते खतरों से भरे होने के बावजूद यहां पिकनिक के लिए युवा जा रहे हैं, यहां सुरक्षा कोई व्यवस्था नहीं होने से यह नदी  जोखिम भरा हुआ है।राउरकेला से करीब एक सौ किलोमीटर की दूरी पर सुंदरगढ़ जिले के बाली शंकरा ब्लॉक में यह पिकनिक स्पॉट है।तलसरा थाना क्षेत्र के घोघर गांव के कान्हा कुंडा पिकनिक स्पॉट पर रविवार को सेक्टर पंद्रह के आईटी इंजीनियर सोमेश मल्लिक अपने चार साथियों के साथ कार से गया था।पत्थर के चट्टान पर खड़े होकर कर सोमेश दोपहर में सेल्फी ले रहा था,असावधानी वश वह सेल्फी लेने के दौरान नीचे तेज रफ्तार से बह रहा पानी में गिर गया।

यह पता लगते ही उसके दोस्तों में कोहराम मच गया,लेकिन ऊपर के चट्टान और नीचे बह रहे पानी मे खतरे को देखते हुए किसी ने उतरने की साहस नहीं की।देर शाम तक पुलिस की मदद से अग्निशमन दल सोमेश को ढूढने की कोशिश की,लेकिन उनका पता नहीं चला।इस बीच बड़ी संख्या में परिजन व शुभेछु घटना स्थल पर पहुच गए,इस हादसे से सोमेश के साथी व परिजन सदमे में है।



Report By Rajiv Kushwaha (Rourkela, Odisha)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ