DUMKA,JHARKHAND#*दस दिसंबर से शुरू होने वाले अजीविकोत्स सरस मेले कि तैयारीयों का जायजा लिया जिला उपायुक्त ने*
*दुमका*
दुमका गांधी मैदान में 10 दिसंबर को प्रारंभ होने वाले पलाश अजीविकोत्स सरस मेला 2022 की तैयारियों का निरीक्षण उपायुक्त द्वारा किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जेएसएलपीएस सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को समय से पहले कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरस मेला 10 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान विभिन्न जिलों एवं राज्यों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा। स्टाल के माध्यम से महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जाएगी। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के पदाधिकारी एवं कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ