DUMKA,JHARKHAND#*लूट की योजना बनाते तीन गिरफ्तार*
हँसडीहा दुमका
हँसडीहा पुलिस को मिली सफलता, आप को बता दे की हँसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा को गुप्त सुचना मिली की तीन युवक हँसडीहा उच्च विद्यालय के हाते के अंदर एक मोटर साइकिल के साथ लूट की योजना बना रहे है और एक के कमर मे एक हथियार भी देखा गया। सुचना पाते ही थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ सुचना स्थल की घेरा बंदी कर पकड़ने का प्रयास किया, वहीं तीनो अपराध की योजना बना रहे युवक ने पुलिस को आता देख भागने का प्रयास किया जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए तीनो युवक हँसडीहा थाना क्षेत्र के ही बताये जा रहे हैं।
युवक अपना नाम 1)आशीष कुमार पिता प्रीतम राउत,
घर -भागलपुर रोड हँसडीहा।
2)मनीष कुमार, पिता निरंजन सिंह, घर- कुम्हारपट्टी हँसडीहा।
3)मो. अली हुसैन, पिता उस्मान अंसारी , घर- कदरसा, गोड्डा रोड हँसडीहा।
वहीं तलाशी के क्रम में आशीष कुमार के कमर में देशी कट्टा बरामद किया गया, जिसमें एक जिन्दा गोली लोड था, वहीं मनीष के पैंट के पैकेट से एक जिन्दा गोली और लोहे का एक नुकिला पंच फाइटर और एक मोबाईल, तीसरे युवक मो. अली के पहने पैजामे से एक चाकू पुलिस ने बरामद किया। तीनो ने पुलीसिया पूछ ताछ में बताया कि हँसडीहा भागलपुर मुख्य मार्ग पर लूट कि योजना बना रहे थे । वहीं तीनो के साथ घटनास्थल एक मोटरसायिकल JH04Y-6495 को भी पुलिस ने जप्त किया हैं।
वहीं तीनो युवको को पुलिस ने जेल भेज दिया।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha




0 टिप्पणियाँ