RANCHI,JHARKHAND#*विनोद कुमार पांडेय जी का होगा भव्य अभिनन्दन : झामुमो*
आज दिनांक 07-12-2022 को जिला समिति के तमाम पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष श्री मुशताक आलम की अध्यक्षता में कचहरी चौक स्थित डिपटीपाड़ा में माननीय मंत्री श्री हफिजुल हसन अन्सारी के आवास में की गई। निर्णय लिया गया कि राज्य समन्वय समिति के सदस्य (कैविनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) माननीय श्री विनोद कुमार पांडेय, श्री फागु बेसरा एवं श्री योगेन्द्र महतो का अभिनन्दन आगामी दिनांक 18-12-2022 दिन रविवार को किया जाएगा।
मौके पर जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, जिला उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा, कलाम आजाद, जनक नायक, बीरू साहु, मुन्ना बडाईक, संगठन सचिव लालजय कुमार नाथ शाहदेव, जुलफीकार खान, आदिल इमाम, जयवंत तिग्गा, संयुक्त सचिव विजय आनंद नायक एवं आफताब आलम बबलु के अलावा कुदुस अन्सारी मौजूद थे।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ