RANCHI,JHARKHAND#शिवसेना द्वारा विजय दिवस मनाया गया
शिवसेना के द्वारा राजधानी राँची में भगवा विजय दिवस मनाया गया। इस शुभअवसर पर शिवसेना के द्वारा राँची मोराबादी से लगभग 250 बाइक के साथ भगवामय शोभायात्रा निकाला गया। इस शोभायात्रा भारतीय विद्यार्थी सेना के राँची महानगर प्रमुख रोनित कुमार के अध्यक्षता में निकाला गया।
इस शोभायात्रा में "जय श्री राम, अयोध्या अभी झांकी है काशी-मथुरा अभी बाकी है और हिन्दू विरोधियों का आर्थिक वरिस्कार करो" के जयकारों से जहाँ जहाँ से शोभायात्रा गुजरा वहाँ ये जयकारा गूंजते रहा।
इस शोभायात्रा के द्वारण युवासेना राज्य प्रमुख संदीप मुखेर्जी ने बताया की आज का दिन सभी हिंदुओ के लिए गर्व का दिन है। 1992 में आज दिन हिन्दू वीरों ने बता दिया था की जब जब धर्म पर संकट आएगा तब तब हिन्दू वीर अपने धर्म के लिए मारने या मरने के लिए खड़ा रहेगा।
बाबरी मस्जिद विध्वंश के समय सबसे पहले मस्जिद पर चढ़ने वाला भी शिवसैनिक था और इस विषय पर जब हिन्दू हृदय सम्राट स्वर्गीय बालासाहेब जी से पूछे जाने पर बाबरी मस्जिद विध्वंश का पूरा जिमेवारी भी बालासाहेब जी ने लिया था।
इसलिए आज का दिन हम शिवसैनिकों के लिए महत्वपूर्ण दिन है।
Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ