GORAKHPUR,UP#व्यापारियों में जीएसटी सर्वेक्षण को लेकर असमंजस - एजाज रिजवी एडवोकेट
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
वरिष्ठ अधिवक्ता एजाज रिजवी अध्यक्ष टैक्स बार एसोसिएशन गोरखपुर ने एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 वाणिज्य कर /वस्तु एवं सेवा कर गोरखपुर को एक ज्ञापन देते हुए कहा कि विगत दो-तीन दिनों से पूरे बाजार में जीएसटी सर्वे को लेकर एक दहशत का माहौल बना हुआ है व्यापारी गण अपनी दुकाने बंद कर रहे हैं तथा वे समझ नहीं पा रहे हैं कि यह किस प्रकार का सर्वे हो रहा है, व्यापारियों को सर्वे के समय अधिकारियों को क्या दिखाना है ? क्या खरीद बिक्री दिखाना है, अथवा स्टॉक मिलान कराना है, या आईटीसी का मिलान कराना है, या खरीद बिक्री के बिल दिखाने हैं या पंजीयन प्रमाण पत्र दिखाना है कुछ भी स्पष्ट नहीं है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप प्रेस के माध्यम से अथवा व्यापारिक संस्थाओं चाहे व्यापार मंडल हो अथवा हमारे टैक्स बार एसोसिएशन के माध्यम से कृपया यह बताएं कि व्यापारियों को क्या करना चाहिए, और यह सर्वे किस प्रकार का है, व्यापारी दहशत के माहौल में है, वे दुकानों को बंद न करें तथा अपने प्रतिष्ठानों का सर्वेक्षण होने दें, जो उचित निर्देश हो कृपया बताने का कष्ट करें। हमारी संस्था एवं हमारे अधिवक्ता (टैक्स कंसलटेंट ) भी व्यापारियों से अनुरोध करते है कि अपनी दुकानों को सर्वेक्षण के भय के कारण बंद न करें क्योंकि इससे उनका व्यापार प्रभावित होगा तथा इस सर्वेक्षण से वे भयभीत न हो अपने खरीद बिक्री वगैरा के बारे में बताएं तथा आप यदि जीएसटी में रजिस्टर्ड है तो अपने को अधिकारियों के सामने बताएं कि हम रजिस्टर्ड हैं अन्यथा रजिस्ट्रेशन करा लें, कोई भी अधिकारी किसी का उत्पीड़न नहीं करेगा, परंतु व्यापारियों का भी यह दायित्व है कि साफ-सुथरी खरीद बिक्री करें दो नंबर का व्यापार बिल्कुल न करें समय से अपने रिटर्न व टैक्स जमा करें, प्रदेश के विकास में सहयोग करें । किसी प्रकार की समस्या हो तो अपने अधिवक्ता से संपर्क करें।
Report By Seraj Ahmad Quraishi (Gorakhpur, Uttar Pradesh)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ