DUMKA,JHARKHAND#*किसी को भी अपने क्षेत्र मे ठंड से ठिठुरने नहीं देंगे* :- *समीन अंसारी*
*अभी 100 पीस बाँटे हैं और 150 पीस बाटेंगे*
सरैयाहाट दुमका
दुमका जिला के सरैया हाट प्रखंड के मंडलहीह पंचायत के समीन अंसारी ने एक मिसाल क़ायम किया, बिना भेद भाव के अपने निजी खर्चे पर गरीब बेसहारा लोगो के बीच बढ़ते ठण्ड को देखते हुऐ बाँटे एक सौ परिवारों के बीच बाँटे एक सौ (100)कंबल। ढ़ाई सौ (250) कंबल बाटने का हैं इरादा, किसी को भी ठण्ड से ठिठुरने नहीं देंगे।
आप को बता दे कि समीन अंसारी मंडलडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य हैं। उन्हें प्रखंड से मात्र आठ (8) कंबल गरीबों के बीच बाटने दिया गया था, जिसे इन्होने लेने से इनकार करते हुवे कहा कि मेरे पंचायत में छोटे बड़े आठ गाँव हैं,और प्रति गाँव एक कंबल किसे दूँगा।और इन्होने 250 कंबल का ऑडर दे डाला।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ