LATEHAR,JHARKHAND#*जिला प्रशासन सुध लेने पहुंचे वृद्धा के घर डूरूवा,वृद्धा पेंशन हुई स्वीकृत,मिला कंबल*

 LATEHAR,JHARKHAND#*जिला प्रशासन सुध लेने पहुंचे वृद्धा के घर डूरूवा,वृद्धा पेंशन हुई स्वीकृत,मिला कंबल*

*लातेहार*

अंचल अधिकारी रूद्र प्रताप ने गुरुवार को सरोज देवी को वृद्धा पेंशन स्वीकृत कर उनके डूरुवा घर पर जाकर स्वीकृति पत्र एवं कंबल दीया 

तथा सरोज देवी के बहन पुत्र शिव कुमार पाठक ने 1 व्हीलचेयर का मांग किया

 जिस पर अंचल अधिकारी लातेहार ने बाल विकास कार्यालय के माध्यम से जल्द से जल्द व्हीलचेयर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया 

सरोज देवी मूलतः महुआडांड़ प्रखंड की रहने वाली है परंतु कई वर्षों से डूडूवा ग्राम में रह रही हैं अंचल अधिकारी लातेहार  रूद्र प्रताप के साथ संबंधित हल्का के राजस्व उपनिरीक्षक ओम प्रकाश,उदल राम अंचल निरीक्षक, पप्पू कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। 

यहाँ बताते चले की पीड़िता ने गत दिनों बृद्धा पेंशन और कंबल की मांग प्रशासन से किया था।






Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ