DUMKA,JHARKHAND#दो अलग अलग सड़क दुर्घटना मे एक घायल।

DUMKA,JHARKHAND#दो अलग अलग सड़क दुर्घटना मे एक घायल। 

हँसडीहा सरैयाहाट

आप को बताते चलें कि पहली दुर्घटना हँसडीहा चौक के समीप सवारी वाहन टेम्पू कि हुवी जिसमें टमाटर लोड था, मिली जानकारी के अनुसार टमाटर ओभर लोड होने कारण साइड लेने के दरमयान पलट गयी जिसमें एक घायल हुवा, जिसका ईलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट मे चल रहा हैं। दूसरी घटना हँसडीहा दुमका रोड मे एक आल्टो कार BR 01GA -0509 जो समस्तीपुर से कोलकाता जा रही थी, कार ज्यो ही हँसडीहा से आगे रामगड़ मोड़ से आगे निकली  वहीं विपरीत दिशा (दुमका कि ओर )से आ रही पिकप भेन ने वपिरित साइड मे जा कर ठोक डाला, और फरार हो गया। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।

कार मे बैठे सभी सवारी सुरक्षित हैं।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ