RANCHI,JHARKHAND#*बेटी दिवस के शुभ अवसर पर वीना सिंह एवं पिया बर्मन भगवा सेना की अध्यक्ष बनी*
कचहरी रोड स्थिति दुर्गा पुजा महानगर कार्यालय बिहार क्लब में भगवा सेना की एक बैठक भगवा सेना के सेना प्रमुख अमित सोनी के अध्यक्षता में की गई ,जिसमें मुख्य अतिथि महानगर दुर्गा पुजा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अजीत सहाय विशिष्ट अतिथि भगवा सेना ज़िला संरक्षक क्रमशः मंटु वर्मा , नीरज कुमार ,गौतमरीत राज ,समाज सेवी राजीव रंजन प्रसाद ,रविंद्र वर्मा ,प्रदीप राय बाबु , ,एवं शंकर प्रसाद उपस्थित थे ।बेटी दिवस के शुभ अवसर पर सभी ने सर्वसम्मति से भगवा सेना महिला मोर्चा की गठन की जिसमें ज़िला अध्यक्ष के दायित्व पर वीना सिंह एवं महानगर अध्यक्ष पिया बर्मन को निर्विरोध चुना गया ,जिसका सबने स्वागत किया ।
इस अवसर पर नवनियुक्त महिला ज़िला अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा की भगवा सेना द्वारा बेटी दिवस पर बहुत ही नेक कार्य करते हुए समाज की दो बेटियों को जो जिमेदारी दी गई है ,उसे पूरी निष्ठा से निभाऊँगी एवं संस्था के हित के लिए हर समय तत्पर रहुंगी ।संस्था के सेना प्रमुख अमित सोनी ने कहा की भगवा सेना इस दुर्गा पुजा में मुख्य मुख्य पंडाल में अपना सेवा स्टॉल लगाएगी जिसमें पुजा पंडाल घुम रहे श्रद्धालु को पानी ,दवाई , खिचड़ी खिलाने ,खोया-पाया जैसे कार्यों को करेगी साथ ही आगामी दीपावली में कोई एक बाल आश्रम में सभी बच्चों को नया कपड़ा दिया जाएगा तथा उन्ही बच्चों से साथ दीपावली मनाई जाएगी ।सेना प्रमुख अमित सोनी ने कहा की इस दुर्गा पुजा में भगवा सेना के सदस्य भोलेंट्री के रूप में माँ भवानी के भक्तों की सेवा करेगी । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विकाश कुमार , ज़िला अध्यक्ष अंकित आनंद ज़िला कार्यकारी अध्यक्ष रामवतार जायसवाल ,महानगर कार्यकारी अध्यक्ष आशीष सोनी ,नवनियुक्त ज़िला उपाध्यक्ष रूपेश कुमार सोनी (पीठोरिया),एवं रवि कुमार सोनी , शुभम जायसवाल , जयंत मुज़ल , आशीष वर्मा ,प्रियंका जिया , अर्चना मिर्धा ,शकुंतला देवी ,कुंती देवी मीनू देवी , राजवीर चौधरी ,अतुल गुप्ता , मोहित सोनी , इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ