DUMKA,JHARKHAND#कार और मोटरसाइकल में जोरदार टक्कर।

 DUMKA,JHARKHAND#कार और मोटरसाइकल में जोरदार टक्कर।

हँसडीहा  सरैयाहाट

देवघर हँसडीहा मुख्य मार्ग के पगवारा गाँव के समीप हँसडीहा निवासी मनीष कुमार मोटरसाइकल से हँसडीहा की ओर आ रहे थे, वहीं विपरीत दिशा से आ रही कार ने मोटरसायिकल को जोरदार टक्कर मार दी, वहीं मनीष का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी हँसडीहा थाना को दी, जानकारी मिलते ही हँसडीहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायल मनीष को पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया।

 सामुदायिक स्वस्थ केंद्र सरैया हाट में प्रारम्भिक इलाज कर बेहतर चिकित्सा के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है।



Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ