RANCHI,JHARKHAND#RRस्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति का विवाद खत्म हुआ

RANCHI,JHARKHAND#RRस्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति का विवाद खत्म हुआ 

झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा भव्य रूप से मनेगी और रातू रोड स्थित RR स्पोर्टिंग क्लब  का पूजा पंडाल को लेकर विवाद हुआ सुखदेव नगर थाना प्रभारी और sdo के ओर से नोटिस जारी किया

 जिस के बाद पूजा समिति ने विरोध जताते हुए फैसला लिया की पूजा नही करेगी जिसके बाद मामले ने तुल पकड़ी और इसी कड़ी में रांची  एस॰एस॰पी  कौशल किशोर ने संज्ञान लेते हुए  थाना प्रभारी को भी फ़ोन कर समिति को परेशान नहीं करने की बात कही साथ ही Sdo महोदय को भी कहा कि इस नोटिस पर कोई करवाई नही की जाए ,

साथ ही उन्होंने कहा कहाकी पूजा आयोजकों को कोई परेशानी हो तो सीधे उनसे सम्पर्क कर सकते हैं ।आर॰आर॰ स्पोर्टिंग ने पूजा पंडाल निर्माण कार्य शुरू करने पर सहमति जतायी..!


Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ