DUMKA,JHARKHAND#*नियमों के विरुद्ध एक ही ब्यक्ति ग्रामप्रधान और मुखिया बन ले रहे हैं दोनों पदों का लाभ।* *ग्रामप्रधान रहते हुवे बने है मुखिया*

 DUMKA,JHARKHAND#*नियमों के विरुद्ध एक ही ब्यक्ति ग्रामप्रधान और मुखिया बन ले रहे हैं दोनों पदों का लाभ।*

 *ग्रामप्रधान रहते हुवे बने है  मुखिया*


सरैयाहाट दुमका

सरैयाहाट प्रखंड के धनवे पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया *रशिकलाल हेमब्रम* पूर्व से ग्रामप्रधान  हैं, और जीत गए मुखिया का पद।

जानकारी के अनुसार कोई भी जनप्रतिनिधि एक ही पद पर रह सकते हैं।

 वर्तमान मुखिया रशीकलाल हेमब्रम ने बताया की ग्रामप्रधान रहते मुखिया का पद हासिल किया और वर्तमान में दोनों पद पर हैं ।

सरकार के निर्वाचन नियमावली में ऐसा हैं की एक ब्यक्ति दोनों पद पर नहीं रह सकते हैं, जीत के बाद एक पद त्यागना पड़ता हैं, जो इन्होने नहीं किया।

वही ग्रामीणों ने जिला के उपायुक्त और निर्वाचन पदाधिकारी से अपील की हैं की इसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाय।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ