BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल की सीएसआर टीम ने किया 10,000 वृक्षों का वितरण|

 BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल की सीएसआर टीम ने किया 10,000 वृक्षों का वितरण|

बोकारो|28 सितंबर 2022- ईएसएल स्टील लिमिटेड की सीएसआर टीम ने 15 दिनों तक वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान टीम ने 9 पंचायतों और नंद घरों में लगभग 10,000 फलदार वृक्षों का वितरण किया गया । आयोजन का लक्ष्य आसपास के क्षेत्र में वनीकरण और हरियाली को बढ़ावा देना एवं इसके साथ ही पर्यावरण के संतुलन को बनाएं रखना था ।

इस अभियान की सहायता से भिन्न क्षेत्रों में घटते पेड़ों की संख्या को बढ़ाने में सहयोग होगा और गांव के लोगों द्वारा इन पेड़ों की देख-रेख की जाएगी। सीएसआर टीम ने विचारपूर्वक फल देने वाले पेड़ों का चुनाव किया ताकि ग्रीन कवर के अलावा यह ग्रामीणों के आमदनी का भी साधन बने।

कंपनी और सीएसआर टीम ऐसे अनेक प्रयासों से लोगों का समर्थन करती है जिससे उनको आय उत्पन्न करने और उनकी जीविका के उत्थान में सहयोग मिलता है।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ