DUMKA,JHARKHAND#डायरिया के प्रकोप से कई घर प्रभावित*
सरैयाहाट प्रखंड के बनियारा पंचायत के बनियारा गाँव के मुस्लिम मोहल्ले में डायरिया से लगभग बीस परिवार प्रभावित।
*वहीं झोला छाप डॉ से ईलाज कराने को विवस ग्रामीण।*
सरैयाहाट दुमका
झोलाछाप डॉ के ईलाज से नहीं हो रहा मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार,
ग्रामीणों ने बताया की हम लोग बीस दिनों से इस डायरिया के प्रकोप से जूझ रहे है। डायरिया की जानकारी सरैया हाट स्वास्थ्य केंद्र देने के बाद भी इतने दिनों तक कोई नहीं आया।
आज ज़ब मिडिया के आने की सुचना मिली तो
आज सभी आये है।
*दो एम पी डब्लू और एक नर्स के सहारे पूरा गाँव।*
घर घर जा कर रहे है सलाइन है।
*मिडिया के खबर कभरेज के सुचना के बाद पहुँचे डॉ साहब।*
वहीं ग्रामीणों बताया की एक यूनानी हॉस्पिटल होने के बाबजूद नहीं खुलता है कभी, और जीने के लिए झोलाछाप डॉ का सहारा लेना पड़ता है।
वहीं किसकी लापरवाही के कारण इतने परिवार इस बीमारी से प्रभावित हुवे, चाहे जो भी दोसी हो उस पर कार्यवाही होनी चाहिए। पुरे गाँव में बरसाती और गंदे पानी का जमाव और पानी निकासी का न होना भी कारण हो सकता है। कारण जो भी हो जवाबदेही तो बनती है, मानव जीवन से खेलवाड़ क्यों।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ