DUMKA,JHARKHAND#*दुमका भागलपुर पथ पर बने पुलिया को क्षतिग्रस्त कर रहे है दुकानदार*
हँसडीहा सरैयाहाट
हँसडीहा भागलपुर मुख्य पथ पर बने पुलिया के गड़वाल को निजी लाभ के लिए तोड़ा जा रहा है।
घटना हँसडीहा चौक के भागलपुर रोड मे वो भी हँसडीहा थाना से महज पचास मिटर की दुरी पर, *नयन राज सोनपापड़ी* दुकान के समीप।
दुकान के मालिक के द्वारा पुलिया के सामने कपड़े से पर्दा कर, कपड़े के पीछे मजदूरों से तुड़वाया जा रहा है पुलिया के गाड वाल को । वैसे भी हँसडीहा चौक पर बने सभी सरविस रोड को अतिक्रमण कर, कर रहे है ब्यापार और अब पुलिया का ही अस्तित्व मिटाने पर तुले है दुकानदार। वहीं सरविस रोड के अतिक्रमण के वजह से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है और आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है, वहीं प्रसासन को चाहिए की रोड को अतिक्रमण कारियों से मुक्त करा कर राहगीरों को भय मुक्त रास्ता दे सके।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ