RANCHI,JHARKHAND#समाजसेवी भाजपा नेता ने राज्य में पिछले दो साल में बढ़ रहे अपराध पर चिंता जताई है हेमंत सरकार की पुलिस तंत्र पूरी तरह से अपराध रोकने में विफल रही है , खासकर के नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं में काफी वृद्धि हुई है
जोकि काफी दुखद और भयावह स्थिति है, हाल के दिनों में राजधानी रांची सहित कई जिलों में अपराध की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है 2020/2022 पिछले 2 सालों के अपराध के आंकड़े काफी चिंताजनक है जिसमें की हत्या 3198 डकैती212 दुष्कर्म फिरौती के लिए अपहरण 1185 हमारी माताएं बहन और बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटना 2,943काफी दिल दहलाने वाली और दुखद है अब तो झारखंड में मां बहन बेटियां घर से निकलने में भी डरती हैं कहीं भी उनके साथ घटना घट सकती है अपराधी पेट्रोल लेकर पेट्रोल पंपों में आसानी से बोतल में मिल जाता है जो कि कभी भी घटनायें कर सकते हैं जो सरकार महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पा रही है वह सरकार निकम्मी है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अविलम्ब इस्तीफा दे देनी चाहिए पिछले दो सालों में महिलाओं और बच्चियों के साथ हैवानियत हुई है प्रत्येक दिन औसतन 15/20 महिलाओं और बच्चियों के साथ घटनायें होती अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा नहीं देते हैं तो मैं केन्द्र सरकार से मांग करता हूं कि ऐसी निकम्मी सरकार को अविलम्ब बर्खास्त की जाए ताकि राज्य झारखंड में अमन चैन कायम हो सके ।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ