DUMKA,JHARKHAND#*अज्ञात ऑटो को हँसडीहा पुलिस ने किया जप्त*
हंसडीहा सरैयाहाट
हँसडीहा थाना क्षेत्र के धनवे पंचायत के बनहेती ग्राम से एक बिना नंबर के पुरानी ऑटो को किया जप्त कर हँसडीहा थाना लाया गया।
वहीं बनहेती ग्राम के ग्रामीणों ने हँसडीहा पुलिस को सुचना दी की एक पुरानी ऑटो बनहेती के धनवे मोड़ के झड़ी में बिना नंबर का ऑटो लावारिस पड़ा है, वहीं अगल बगल लोगों से भी पूछने पर कोई कुछ बता नहीं पा रहा है।
सुचना पाते ही S I उत्तम पासवान सूचनास्थल पर पहुंच छान बिन कर ऑटो को थाने लेकर आई। समाचार लिखें जाने तक कोई ऑटो के दावेदार नही पहुँचे है। वहीं वाहन विभाग की लापरवाही ही समझी जाय की बिना नंबर के ऑटो और बिना नंबर के ट्रेक्टरों को धड़ल्ले से रोड पर बिना रोक टोक के कैसे चलते है ।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ