DUMKA,JHARKHAND#*धार्मिक एवं पुरातत्वदर्शी पर्यटकों का स्वागत तहे दिल से करें*
*माँ मौलिक्षा सभी की मनोकामना पूर्ण करे तथा सभी के जीवन मे खुशहाली लाये यही मेरी प्रार्थना है*
*जनसंपर्क कार्यालय द्वारा बनाये गए हैं मुख्य प्रदर्शनी शिविर सह सूचना सहायता शिविर*
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2022 के अवसर पर 108 मंदिरों के गांव मलूटी में जनसंपर्क कार्यालय द्वारा बनाये गए मुख्य प्रदर्शनी शिविर सह सूचना सहायता शिविर का उद्घाटन उपायुक्त,दुमका द्वारा फीता काटकर किया।
शिविर में आने वाले श्रद्धालु यहाँ विश्राम कर सकते हैं,इस हेतु शिविर को रौशनीयुक्त एवं हवादार बनाया गया है।शिविर में साफ सफाई का स्तर ऊंचा रहे इसके लिए भी कर्मी प्रतिनियुक्त किये गए हैं।
बासुकीनाथ धाम आनेवाले श्रद्धालु मलूटी होते हुए तारापीठ पहुंचते हैं या फिर मसानजोर से मलूटी होते हुए तारापीठ को जाते हैं।इस दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर के गांव के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके इसे ध्यान में रखते हुए सूचना सहायता शिविर बनाया गया है।
शिविर में सूचना सहायता कर्मी की भी प्रतिनियुक्त जो मलूटी पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को 108 मंदिरों का गाँव मलूटी सहित संथाल परगना के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल की जानकारी श्रद्धालुओं को देंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि मलूटी आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ ऐसा व्यवहार करें, जिससे वे अच्छा संदेश लेकर जाएं।यहां के पर्यटन स्थल के साथ साथ मलूटी के बारे में लोगों को बताएं।उन्होंने कहा कि माँ मौलिक्षा सभी की मनोकामना पूर्ण करे तथा सभी के जीवन मे खुशहाली लाये यही मेरी प्रार्थना है।उन्होंने कहा कि मंदिरों के गांव मलूटी में आने वाले धार्मिक एवं पुरातत्वदर्शी पर्यटकों का स्वागत तहे दिल से करें और उन्हें यहाँ के खासियत के बारे में बताने का कार्य करें।मलूटी मंदिर की मूल टेराकोटा के बारे में भी लोगों को अवश्य बताएं।
इस अवसर पर उप निदेशक जनसंपर्क ने सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मियों को निदेश दिया कि शिविर में साफ सफाई बेहतर रहे एवं यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप निदेशक जनसंपर्क जुगनू मिंज के साथ शिकारीपाड़ा प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha






0 टिप्पणियाँ