DUMKA,JHARKHAND#*श्रावणी मेला का दूसरा दिन-सुबह 4 बजे से शुरू हुआ जलार्पण* *शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारी नाथ पर किया जलार्पण* *कतारबद्ध होकर श्रद्धालु कर रहे थे जलार्पण-सुरक्षा बल के जवान भी अपने कर्तव्यस्थल पर थे उपस्थित*

 DUMKA,JHARKHAND#*श्रावणी मेला का दूसरा दिन-सुबह 4 बजे से शुरू हुआ जलार्पण*

*शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारी नाथ पर किया जलार्पण*

*कतारबद्ध होकर श्रद्धालु कर रहे थे जलार्पण-सुरक्षा बल के जवान भी अपने कर्तव्यस्थल पर थे उपस्थित*

राजकीय श्रावणी मेला का दूसरा दिन बासुकीनाथ धाम सुबह सवेरे से ही हर हर महादेव और बोल बम के नारों से गुंजयमान रहा।श्रद्धालु शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा पर जलार्पण करने हेतु कतारबद्ध हो रहे थे।श्रद्धालु प्रातः 4 बजे से ही  बाबा पर जलार्पण कर रहे थे।इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी महत्वपूर्ण स्थलों के साथ साथ रुट लाइन पर सुरक्षा बल के जवान उपस्थित थे साथ ही श्रद्धालु सुगमतापूर्वक बिना किसी के कठिनाई के जलार्पण कर सकें इसे सुनिश्चित कर रहे थे।

 सूचना सहायता कर्मी श्रद्धालुओं की कर रहे थे मदद

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो तथा श्रद्धालुओं को आवश्यक सूचना प्रदान करने हेतु पूरे मेला क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सूचना सहायता कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है।सूचना सहायता कर्मी द्वारा श्रद्धालुओं को ना सिर्फ सूचनाएं दी जा रही है बल्कि श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें स्वास्थ्य शिविर तक भी पहुंचाया जा रहा है।

लगभग 150 किमी की कठिन यात्रा कर बासुकीनाथ पहुँचने के बाद कई बार श्रद्धालुओं की तबियत बिगड़ जाती है।इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य शिविर भी जगह जगह बनाये गए हैं।उक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा श्रद्धालुओं का इलाज किया जा रहा है एवं दवाइयां भी दी जा रही है।





Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ