DHANBAD, JHARKHAND#झारखंड में बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, महेद्रा स्कील ने कसी कमर : रौशन सिंह
धनबाद : झारखंड में बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा इसके लिये महेद्रा स्कील ने कमर कसी ली है। राज्य में ऐसे बच्चे जो आर्थिक, समाजिक, दृष्टि से कमजोर हैं वैसे बच्चे को चिन्हित कर उन्हें निः शुल्क कंप्यूटर, सिलाई, ब्यूटीशयन, इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण देकर उसे रोजगार के क्षेत्रों में जोड़ने का लक्ष्य महेद्रा स्कील ने ली है । उक्त बातें बाघमारा में महेद्रा मेगा स्कील सेंटर का निरिक्षण के दौरान महेद्रा स्कील का स्टेट हेड रौशन सिंह ने कही।
उन्होंने कहा की महेद्रा स्कील दुवाओं के लिये काम कर रही है। बच्चे पढ़लिखकर रोजगार में जायेंगे इसके लिये झारखंड में कई जगहों पर ऐसे सेंटर चल रहे हैं, झारखंड धनबाद का बाघमारा बड़ा मेगा स्कील सेंटर हैं जहाँ से बच्चे के हुनर का निखारने का काम कर रही है।
Report By Pramod Paswan (Dhanbad, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ