DHANBAD,JHARKHAND#लोयाबाद के बीसीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल संजय कुमार सिंह ने सिजुआ एरिया पांच के अंतर्गत निचितपुर, बाँसजोड़ा, तेतुलमुडी,कनकनी परियोजना का दौरा किया।
बताया जाता है कि बीसीसीएल के डीटी एस के सिंह ने शुक्रवार को निचितपुर,बाँसजोड़ा,तेतुलमुडी,कनकनी कोलियरी परियोजना में पहुंचे।जहां सभी परियोजना में सिजुआ एरिया पांच के जीएम जितेंद्र मल्लिक समेत अन्य बीसीसीएल तथा आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक ने डीटी एस के सिंह को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।डीटी एस के सिंह ने सभी परियोजना के व्यू प्वाइंट पर खड़े होकर बारी बारी माइन्स फेस का निरीक्षण कर नक्शे का अवलोकन किया।
उन्होंने ओबीआर कोयला उत्पादन व डिस्पैच का विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सभी परियोजना से उत्पादन बढ़ाने को लेकर बीसीसीएल के जीएम जितेंद्र मल्लिक को कई दिशा-निर्देश दिए हैं।इस मौके पर मोदीडीह परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार झा, एरिया सेफ्टी मैनेजर जेके जैसवाल, एरिया सर्वे ऑफिसर अशुतोष कुमार, एरिया मैनेजर एस के गुप्ता,मैनेजर कृष्ण मोहन यादव,कनकनी परियोजना पदाधिकारी अवधेश कुमार,मैनेजर संतोष चौधरी,मैनेजर एस के दास,एन के मिश्रा, एमएस धुत्त,हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम अंजय सिंह,मेसर्स राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के आदित्य सिंह,सुनील सिंह आदि दर्जनों बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी मौजूद थे।
Report By Jitendra Chaudhary (Dhanbad, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ