DUMKA,JHARKHAND#*चुटोनाथ पूजा करने गए हरिपुर गांव के एक वृद्ध लापता परिजन परेशान*
हंसडीहा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के रहने वाले एक वृद्ध चुटो नाथ से लापता परिजन परेशान।
घटना को लेकर वृद्ध के पुत्र गुड्डू महतो ने शुक्रवार को बताया कि गुड्डू महतो सपरिवार पूजा अर्चना करने के लिए चुटोनाथ मंदिर गुरुवार को गए हुए थे। वहां पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण करने के बाद उनके पिता 65 वर्षीय मोती महतो कहीं चले गए जो लौट कर नहीं आए।
जिसके बाद परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया, परंतु पता नहीं चल पाया।
जिसके बाद थक हार कर घर लौट आए उन्होंने साथ ही बताया कि उनके पिता का दिमागी संतुलन सही नहीं है जिसकी वजह से उनकी याददाश्त कमजोर है। उनके पिता वापस नहीं आने से काफी परेशान हैं।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ