RANCHI,JHARKHAND#*अग्निपथ योजना के विरोध में युवा राजद ने निकाला राजभवन मार्च*

RANCHI,JHARKHAND#*अग्निपथ योजना के विरोध में युवा राजद ने निकाला राजभवन मार्च*

रांची- केंद्र सरकार द्वारा भारतीय सेना में लागू किया गया अग्निपथ योजना के विरोध में झा०प्र० युवा राष्ट्रीय जनता दल ने बापू वाटिका मोराबादी से राजभवन तक शांति मार्च निकाला तथा माननीय राज्यपाल महोदय को राज्य भर के युवाओं के रोष से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया कि केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना को अविलंब वापस लेकर सेना में पूर्व की तरह युवाओं की बहाली शुरू कि जाएं ताकि चार वर्ष की संविदा पर नौकरी की जगह स्थाई नौकरी मिलें।

केंद्रीय विभागों में जितने भी रिक्त पद है उनको अविलंब भरा जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को स्थाई नौकरी मिल सकें।

आज के राजभवन मार्च में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह झारखंड प्रभारी राजीव झा शामिल रहे उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मोदी सरकार अग्निपथ योजना के माध्यम से युवाओं का भविष्य अग्नि में डालने की प्रयास कर रही है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़  राष्ट्रीय जनता दल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। आगे कहा कि इस योजना से आगे चलकर बेरोजगारों की संख्या बढ़ेगी।साथ उन्होंने आशंका जाहिर की चार वर्षों के बाद जब संविदा नौकरी से सेवानिवृत्त होंगे तो बेरोजगारी के कारण गलत रास्ता भी अख्तियार कर सकते है जो समाज, प्रदेश एवं देश के लिए खतरा हो सकता हैं।

युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा की मोदी सरकार अग्निपथ योजना से झारखंड सहित पूरे देश के युवा आक्रोशित हैं जो विगत दिनों झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में देखने को मिला। आगे कहा की जब तक मोदी सरकार अग्निपथ योजना को वापस लेकर पूर्व की तरह सेना में स्थाई बहाली नहीं करती तब तक राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन करता रहेगा जरूरत पड़ी तो युवाओं के भविष्य के राजद उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप यादव, राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल, युवा राजद प्रधान महासचिव फिरोज अंसारी, राजद  प्रवक्ता अनीता यादव, प्रदेश महासचिव कमलेश यादव, युवा राजद प्रवक्ता मंतोष यादव, प्रवक्ता रवि जायसवाल, महासचिव उज्जवल सिंह, गायत्री देवी,महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,शौकत अंसारी,ममता कुजुर, गुलजार अंसारी,मो० सलीम,संतोष राम, अभिषेक यादव, विक्की यादव,जफर अंसारी,सदाकत हुसैन, गोपाल यादव, बिरेंद्र बराईक,बलराम उरांव,चीकू वर्मा,राजा बंगाली,समीर लिंडा समेत सैकड़ों युवा कार्यकर्ता शामिल रहें।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ