DUMKA,JHARKHAND#स्वस्थ शरीर और बेहतर मनमस्थिक के लिए योग जरूरी

 DUMKA,JHARKHAND#स्वस्थ शरीर और बेहतर मनमस्थिक  के लिए योग जरूरी 

 आकृस्ट अमन

हंसडीहा 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुमका जिले के हंसडीहा थाना में मंगलवार को योगासन कर योग दिवस मनाया गया।जिसमें पुलिसकर्मियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। इस दौरान हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि शरीर की क्रियाशीलता को बढ़ाने और बेहतर सेहत के लिए योग करना बेहद महत्वपूर्ण है।वर्तमान समय में लोगों की रुचि योग के प्रति अधिक हुई है और व्यापक तौर पर लोग इसे अपना भी रहे है। योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें। मौके पर एसआई उत्तम पासवान, एएसआई वृंदा उरांव, राजेश पासवान, बीएन सिंह, गोपाल प्रसाद साह, मधुसूदन राय, मशीलाल सोरेन सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ