DUMKA,JHARKHAND#फूलों-झानो मुर्मू दुग्ध प्रौघोगिकी महाविघालय, हंसडीहा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस।

 DUMKA,JHARKHAND#फूलों-झानो मुर्मू दुग्ध प्रौघोगिकी महाविघालय, हंसडीहा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस।

हंसडीहा 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, राँची के अंतर्गत आने वाले फूलों-झानो मुर्मू दुग्ध प्रौघोगिकी महाविघालय, हंसडीहा में मंगलवार सुबह 6 बजे से महाविद्यालय के एससोशिएट डीन डॉ. संजय कुमार, महाविद्यालय के प्रोफेसर, टीचिंग स्टाफ समेत  छात्र छत्राओं ने एक साथ अलग अलग प्रकार का योगासन किया।

1 घंटे चले इस योगासन के दौरान बच्चों में काफी ऊर्जा का संचार हुआ। बच्चों को एससोशिएट डीन एवं प्रोफेसरों द्वारा लगातार योगासन करने के लिए प्रेरित किया गया। हालांकि महाविद्यालय में समय समय पर योग के कार्यक्रम सालों भर कराए जाते रहते हैं।पीजेएमसीडीटी के पीटीआई शिक्षक शेर खान ने छात्र छात्राओं को योग एवं अनुशासन के बारे बताया। शेर खान ने बच्चों को अच्छी सेहत के फायदों पर भी ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने बताया कि आजकल बच्चे शारीरिक खेल नहीं खेलते, हर वक़्त मोबाइल लैपटॉप में लगे रहते हैं जबकि ये सारी आदतें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। अपनी अच्छी सेहत का राज़ बताते हुए उन्होंने बच्चों को आज से रोजाना योग करने की नसीहत की। योगासन कार्यक्रम में महाविद्यालय के एससोशिएट डीन डॉ. संजय कुमार, महाविद्यालय के  प्रोफेसर डॉ. मुनमुन सेन, डॉ. संतोष आनंद, डॉ. जूही, पीटीआई शिक्षक शेर खान, नन टीचिंग स्टाफ समेत सैकड़ो छात्र छत्राओं ने हिस्सा लिया।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ