JHARKHAND#*राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं; अपराधी बेलगाम :दीपक प्रकाश।*
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने देवघर कोर्ट परिसर में अपराधियों द्वारा एक कैदी की हत्या एवं राजधानी राँची के एक ही परिवार के दो नाबालिगों की हत्या पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उन्होंने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है और अपराधी रोज हत्या जैसे संगीन अपराध कर भागने में सफल हो जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में पुलिस-प्रशासन से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है तथा अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन का खुफिया तंत्र फेल है और राज्य में अक्षम सरकार है तथा इस सरकार में अपराधियों का मनोबल बढा हुआ है और जनता त्राहिमाम कर रही है।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ