DUMKA,JHARKHAND#*फरार चल रहे अपराधी बिराजपुर गांव से गिरफ्तार भेजा गया जेल, हंसडीहा पुलिस ने की कार्रवाई*
हँसडीहा दुमका
दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमा हाट के समीप हुई घटना को लेकर लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी को हंसडीहा पुलिस ने जामा थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के रहने वाले घनश्याम यादव के पुत्र 19 वर्षीय अंकित यादव के रूप में हुई है।
मामले को लेकर हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने शनिवार को बताया कि हंसडीहा थाना कांड संख्या 35 / 22 दिनांक 24 मई 2022 के अपराधी हैं जो फरार चल रहे थे।
उन्होंने घटना को लेकर बताया है कि 24 मई 2022 को हंसडीहा थाना क्षेत्र की कुरमाहाट के समीप हंसडीहा की ओर से नोनीहाट की तरफ एक बिना नंबर प्लेट का काला रंग का मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में काफी तेज रफ्तार से गुजरा था।
जिसमें पुलिस को संदेह होने पर उक्त दोनों आरोपी को पुलिस के द्वारा पीछा करने पर कुंजी रेलवे स्टेशन के समीप से एक आरोपी अभिषेक कुमार उर्फ पांडू को खदेड़ कर खेत से गिरफ्तार किया गया था।
वहीं दूसरा आरोपी अंकित यादव फरार हो गया था। जिसके बाद हंसडीहा पुलिस ने बिराजपुर गांव से आरोपी अंकित यादव को गिरफ्तार किया गया। साथ काले रंग की बिना नम्बर प्लेट के पल्सर मोटर साइकिल भी ज़ब्त कर लिया है।
जिसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ