RANCHI,JHARKHAND#*मांडर विधानसभा के लापुंग जिला परिषद सदस्य हिंदिया टोप्पो एवं समाजसेवी सुखदेव ऊराँव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल* ।
*प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी ने सभी का पार्टी में स्वागत किया।*
आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में मांडर विधानसभा के लापुंग जिला परिषद सदस्य हिंदिया टोप्पो एवं समाजसेवी सुखदेव ऊराँव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुये। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित "मिलन समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश एवं नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी ने सभी का पार्टी का पट्टा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। *प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश* ने कहा कि बीते कल मैंने लापुंग के 11 में से 8 पंचायत घूमा और इस दौरान आदिवासी समाज के बीच उनके घरों में चटाई पर बैठ कर महसूस किया कि गावों में घर-घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से जनता में खुशहाली आई है और हर घर परिवार में मतदाता कमल फूल के पक्ष में चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों की चर्चा हर घर में है। मिलन समारोह में आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद लापुंग जिला परिषद सदस्य हिंदिया टोप्पो ने कहा कि भाजपा गरीबों एवं आदिवासियों के हित में काम करती है इसलिये हम सभी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है। को संबोधित करते हुए *नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी* ने कहा कि भाजपा जनता के लिए सोचती है,जनता के लिए काम करती है वहीं दूसरे दल परिवारवाद, वंशवाद एवं पैसे के लिए काम करते हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 8 वर्षों के कार्यकाल में गरीब, किसान, पिछड़े एवं आदिवासियों के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के दिल में झारखंड एवं यहाँ की जनता बसती है।
*प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश* ने कहा कि बीते कल मैंने लापुंग के 11 में से 8 पंचायत घूमा और इस दौरान आदिवासी समाज के बीच उनके घरों में चटाई पर बैठ कर महसूस किया कि गावों में घर-घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से जनता में खुशहाली आई है और हर घर परिवार में मतदाता कमल फूल के पक्ष में चर्चा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों की चर्चा हर घर में है। मिलन समारोह में आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद लापुंग जिला परिषद सदस्य हिंदिया टोप्पो ने कहा कि भाजपा गरीबों एवं आदिवासियों के हित में काम करती है इसलिये हम सभी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने किया।
आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से हिंदिया टोप्पो, सुखदेव ऊराँव, पी पी देवघरिया, सोमा मुंडा, राजेंद्र ऊराँव, दिगंबर राय, आशुतोष कुमार, करमा ऊराँव, मुकेश मिर्धा, शशि टोप्पो, संजय महतो, प्रेम कुमार, ऋषि टोप्पो, कामेश्वर राय, हरिश्वर महतो, विशाल मिर्धा, जतरी ऊराँव, बुधनी ऊराँव, सिकेंद्र महली आदि शामिल रहे।
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ