BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल के अधिकारीयों को मिला चेयरमैन अवार्ड।
बोकारो। 20 जून 2022 - वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक, ईएसएल के अधिकारीयों को अपने अनुकरणीय प्रदर्शन और संगठन में योगदान के लिए जून माह 2022 में चेयरमैन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह आयोजन सफलतापूर्वक समपर्ण किया गया जो की अत्यधिक उत्साहजनक था। जिसमे वेदांता के अलग-अलग यूनिट के नेतृत्वकर्ता भी शामिल थे।
जून माह के चेयरमैन अवार्ड में ईएसएल के मीनाक्षी सभरवाल, (चीफ क्वालिटी ऑफिसर) उमेश रंजन, (हेड टेक्निकल सर्विसेज एंड न्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट ) पलाश कर, ( सेक्शन हेड रोल शॉप मिल) धर्मेंद्र कुमार सिंह (जून माह के चेयरमैन अवार्ड में ईएसएल के मीनाक्षी सभरवाल, (चीफ क्वालिटी ऑफिसर ) उमेश रंजन, (हेड टेक्निकल सर्विसेज एंड न्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट ) पलाश कर, ( सेक्शन हेड रोल शॉप मिल) धर्मेंद्र कुमार सिंह (एक्सपोर्ट सेल्स हेड ) और अनुज बैतूले, (लीड प्रोक्योरमेंट, कोकिंग कोल् एंड कोक) विजेता रहें। और अनुज बैतूले, (लीड प्रोक्योरमेंट, कोकिंग कोल् एंड कोक) विजेता रहें।
विजेताओं के अनुभव से ईएसएल के बाकि अधिकारीयों को सही मार्गदर्शन प्राप्त होगा और पूरे समूह में कार्यनीति के ढांचे को मजबूती मिलेगी । यह न केवल ईएसएल बल्कि पूरे वेदांता समूह के लिए गौरवपूर्ण हैं। ईएसएल को हमेशा ऐसे महान कार्यों के लिए समानित किया जाता रहा है, और ईएसएल हमेशा इस बात की पुष्टि करता आया है कि, वह काम करने के लिए एक सर्वोत्तम वातावरण प्रदान...!
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ