RANCHI,JHARKHAND#*मांडर की जनता कांग्रेस के "खूनी पंजे" को पहचान चुकी है;पहले ये वोट मांगती है फिर झारखंड को लूटने का काम करती है:दीपक प्रकाश।*
*प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश* ने आज मांडर विधानसभा के तरंगा पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया एवं लोगों से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान एक जनचौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए *प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश* ने कहा कि मांडर की जनता कांग्रेस के "खूनी पंजे" को अच्छी तरह पहचान चुकी है; ये पहले लोगों से वोट मांगती है और फिर झारखंड को लूटने का काम करती है।
उन्होंने कहा कि राज्य के मुखिया अपने परिजनों एवं प्रियजनों के नाम पर माईंस लीज कराकर लूट में लगी है और जेएमएम के लोग सीना चौड़ा कर इस लूट को स्वीकार भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को भी जनता को लूट के हिस्से में से अपनी हिस्सेदारी बतानी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के नाम पर चुनकर आई इस ठगबंधन की सरकार से सभी वर्गों का मोह भंग हो चुका है।
उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाएं असुरक्षित हैं, युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, किसानों के हित की योजनाओं को बंद कर दिया गया है और आदिवासियों के हित की बात करने वाली ये सरकार माईनींग के व्यापार में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में आदिवासी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। श्री प्रकाश ने कहा कि बालू के लिये त्राहिमाम मचा हुआ है गरीबों के पीएम आवास योजना में परेशानी हो रही है और 25 लाख से अधिक मजदूर बालू नहीं मिलने से निर्माण कार्य ठप होने से बेरोजगार हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य की इस संवेदनहीन सरकार से जनता अब उब चुकी है जिसका जबाब जनता मांडर में 23 जून को भाजपा के पक्ष में अपना मतदान करके देनेवाली है।
श्री प्रकाश के साथ चुनाव प्रचार में मनोज मिश्र सहित कई शामिल थे।
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ