DUMKA,JHARKHAND#उपमुखिया के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित *प्रीतम कुमार*
हँसडीहा सरैयाहाट
आज सोमवार को हँसडीहा पँचायत सचिवालय में कुल 13 वार्ड है जिसमे 12 नंबर वार्ड आरक्षित रहने के कारण खाली रह गया ।बाकी बचे 12 वार्ड सदस्यों ने एकजुट होकर प्रीतम कुमार को उपमुखिया के पद पर विराजमान किया ।
आपको बता दें कि प्रीतम यादव हँसडीहा पँचायत के पगवारा पूरव पट्टी से वार्ड नंबर 2 से वार्ड सदस्य के चुनाव में जीत हाशिल की थी , वो एक शिक्षत युवा होने के साथ साथ मृदुभाषी ,नेकदिल व मिलनसार के साथ साथ समाज सेवी की भूमिका में आगे आकर सबों का साथ निभाते नजर आते है । जिसे इनके निर्विरोध जीत का मूल मंत्र माना जाता है ।साथ ही निर्वाची पदाधिकारीआशुतोष कुमार ओझा ने उपमुखिया का प्रमाण पत्र के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ