LATEHAR,JHARKHAND#हॉस्पिटल में निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन, हाइड्रोसील एवं बवासीर का होगा मुफ्त ऑपरेशन : - जुबेर

 LATEHAR,JHARKHAND#हॉस्पिटल में निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन, हाइड्रोसील एवं बवासीर का होगा मुफ्त ऑपरेशन : - जुबेर

लातेहार : जिले में पहली बार बिजली ऑफिस के समिप सिटी हॉस्पिटल परिसर में 21 जून को निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन। इस शिविर में हाइड्रोसील एवं बवासीर ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा। उक्त जानकारी सिटी हॉस्पिटल के संचालक मोहम्मद जुबैर आलम ने दी। उन्होंने कहा कि परामर्श शिविर 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ही आयोजित की जाएगी। 


इस शिविर में बाहर से आएं आठ महिला एवं पुरुष विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा जांच किया जाएगा। शिविर में डॉ. अंजना स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ. जेपी सिंह जेनरल फिजिशियन, डॉ. अरुण कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. सौरभ कुमार शुगर हिर्दय एवं थायराइड रोग विशेषज्ञ, डॉ. राजीव रंजन शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. जयोत्सना कुमारी स्त्री एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ, डॉ. नीतू स्त्री रोग विशेषज्ञ व डॉ विकाश कुमार जेनरल एवं लेप्रोस्कोपी सर्जन, मस्तिक रोग विशेषज्ञ के द्वारा जांच कर निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।

 इसके साथ ही हमारे हॉस्पिटल में 50 प्रतिशत छूट पर सभी तरह के ऑपरेशन एवं खून जांच एवं दवाई भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस शिविर में एक्सरे जांच के लिए 100 सौ, अल्ट्रासाउंड जांच में 350 रुपये, सीआरम जांच में 500 रुपये लगेंगे वहीं अन्य सभी तरह की जांच 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोगों को उठाने की अपील की गई है।


Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ