DUMKA,JHARKHAND#*मालवाहक वाहन पिक अप भेन को मैजिक वाहन ने पीछे से मारी ठोकर दो घायल*

 DUMKA,JHARKHAND#*मालवाहक वाहन पिक अप भेन को मैजिक वाहन ने पीछे से मारी ठोकर दो घायल*

 कुरमाहाट के समीप हुई घटना

 हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर कुरमा हाट के समीप शनिवार को एक मैजिक वाहन ने मालवाहक वाहन पिकअप भेन को पीछे से जोरदार ठोकर मार देने की घटना सामने आई है।

 वहीं इस घटना में 2 लोग घायल हुए हैं। 

घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट भेजा गया। 

मिली जानकारी के अनुसार मालवाहक वाहन हंसडीहा की ओर से दुमका की ओर जा रही थी तभी कुरमाहाट के समीप पीछे से आ रही मैजिक वाहन ने मालवाहक वाहन पर जोरदार ठोकर मार दिया। 

जिसके बाद मैजिक वाहन चालक वाहन सहित भागने के क्रम में कुरमा हाट के बजरंगबली चौक के समीप मोटरसाइकिल सवार को चपेट में ले लिया। 

उसके बाद भागने के क्रम में सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई। 

वहीं इस घटना में पिकअप वैन के चालक एवं एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला घायल हो गया। 

वही मैजिक वाहन चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। 

घटना के बाद हंसडीहा पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ