DUMKA,JHARKHAND#*संजय यादव पौड़याहाट से लड़ेंगे आगामी विधानसभा चुनाव*
हंसडीहा /सरैयाहाट
झारखंड आरजेडी के प्रधान महासचिव व पूर्व विधायक संजय यादव रांची जाने के क्रम में हंसडीहा में रूक अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से मिले। जहां उन्होंने कहा कि पोड़ैयाहाट में मेरी जमीन वर्ष 1999 के पहले से तैयार है, और वे आगामी विधानसभा चुनाव पौड़याहाट विधानसभा से लड़ेंगे। पोड़ैयाहाट विधानसभा से चुनाव लड़ना ये उनकी अंतिम इच्छा भी है। उन्होंने कहा कि झारखंड में राजद को मजबूती प्रदान करना उनका मुख्य लक्ष्य है। वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी 1999 के चुनाव में अन्य प्रत्याशी का टिकट वापस लेकर मुझे टिकट देने को राजी थी लेकिन मैंने पार्टी की गरिमा को समझा और उनके निर्णय का सम्मान करते हुए उस समय पोड़ैयाहाट से चुनाव लड़ने के लिए मना कर दिया।
जिसके बाद पार्टी द्वारा चकाई जरमुंडी गोड्डा सहित अन्य विधानसभा से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला। जहां मैंने गोड्डा से चुनाव लड़ा और महज 17 दिनों की मेहनत की बदौलत जीत हासिल की। इस मौके पर शांति प्रसाद मंडल, जीवन चौधरी, चन्दन यादव, गौतम यादव, मनोज कुमार, नवल कुमार, ललिकान्त यादव, कुंदन सिंह, सुभाष मंडल मोहन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ