RANCHI,JHARKHAND#जेसीआई राँची का एक और `प्रयास’
जेसीआई राँची शहर की एक प्रतिष्ठित संस्था, जो की समाज के लिए हमेशा कुछ नया करने के सोच रखती है । उसी सोच को आगे बढ़ाते हुए संस्था के सदस्यों ने लाबेद गांव जो की जगनाथपुर में स्तिथ है वहा पर महिलाओं और बच्चियों को `सेनिट्री नैपकिन’ का वितरण किया गया है। इसका एक ही उद्देश्य है की महावारी के समय महिलाओं और बच्चियोंको होने वाले गंभीर बीमारी से बचाया जा सके और उन्हें आगे भी नैपकिन का प्रयोग करना चाहिए। यह नैपकिन वितरण में नाइन फाउंडेशन का पूर्ण सहयोग रहा ।
इसके अतिरिक्त लाबेद गांव के नए निर्वाचित मुखिया श्री संजय उरांव को भी सम्मानित किया गया । श्री संजय जी ने जेसीआई राँची की सराहना करते हुए कहा कि वो जेसीआई राँची को कई सालो से लाबेद के लिए काम करते हुए देख रहे है। यहा जेसीआई राँची द्वारा बनाया गया स्कूल, पुस्तकालय,पार्क, स्ट्रीट लाइट और भी अन्य कार्य किए गए है। स्कूल में गांव के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा का लाभ मिलते रहता है। समय समय पर किताब कॉपी भी प्रदान किया जाता है।
इस कार्य को सदस्य अनूप अग्रवाल ने सफलता पूर्वक किया और संगठन की ओर से अध्यक्ष सौरव , निशांत मोदी,तरुण अग्रवाल, मनदीप सिंह, दीपक पटेल , सुनीत खोवाल आदि सदस्य मौजूद थे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ