DUMKA,JHARKHAND#*बज्रपात की घटना में सरैयाहाट के शिक्षक समेत चार घायल* *घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल* ।

 DUMKA,JHARKHAND#*बज्रपात की घटना में सरैयाहाट के शिक्षक समेत चार घायल*

*घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल* ।

 अमरपुर के समीप हुई घटना

हंसडीहा दुमका मुख्य मार्ग पर अमरपुर के समीप हल्की बारिश के दौरान वज्रपात होने से चार व्यक्ति घायल गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मदद करें एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए फूलों जाना मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भिजवाया

घटना के विषय में बताया जा रहा है कि सोमलाल हांसदा, सनी मुर्मू (49), जीवन किस्कू तीनों अमरपुर से बारापलासी हटिया जा रहे थे | और सरैयाहाट प्रखंड के सरकारी शिक्षक रामकिशोर वर्मा मतगणना प्रशिक्षण लेकर दुमका से लौट रहे थे कि अचानक अमरपुर यात्री शेड के समीप वज्रपात होने से  चारों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए | स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार के लिए फूलों झानो कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुमका भेज दिया गया |

 घायल:-

1. जीवन किस्कू (28) कुरकुटिया (नोनीहाट )

2. सोमलाल हांसदा (30) मड़पा (नोनीहाट )

3. शनि मुर्मू (49) बरमसिया, रामगढ़

4. रामकिशोर वर्मा जोकि  सरैयाहाट प्रखंड में सरकारी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं |




Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ