RANCHI, JHARKHAND#*पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण बचाने में असफल ओबीसी मंत्री इस्तीफा दे. राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा* *ओबीसी आरक्षण के प्रति खामोश ओबीसी मंत्री इस्तीफा दें.. राजेश गुप्ता* *सरकारी सेवा और पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण की आवाज बुलंद करने में विफल रहे ओबीसी मंत्री इस्तीफा दे. ओबीसी मोर्चा* *जब तक ओबीसी आरक्षण नही , तब तक ओबीसी का आन्दोलन जारी रहेगा..... राजेश गुप्ता*

RANCHI, JHARKHAND#*पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण बचाने में असफल  ओबीसी मंत्री इस्तीफा दे. राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा*

*ओबीसी आरक्षण के प्रति खामोश ओबीसी मंत्री इस्तीफा दें.. राजेश गुप्ता*

*सरकारी सेवा और पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण की आवाज बुलंद करने में विफल रहे ओबीसी मंत्री इस्तीफा दे. ओबीसी मोर्चा*

*जब तक ओबीसी आरक्षण नही , तब तक ओबीसी का आन्दोलन जारी रहेगा..... राजेश गुप्ता* 

प्रदेश कार्यालय आशीर्वाद भवन हरमू में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि पंचायत मे ओबीसी का 27% आरक्षण बचाने के लिए संसद मे, कुछ प्रदेशों मे आवाज ऊठ रही है, कुछ प्रदेशों की सरकार की ओर से आयोग के माध्यम से डाटा व रिपोर्ट की प्रक्रिया चलायी जा रही है. साथ ही साथ पंचायत, नगरपंचायत के चुनाव टालने के प्रयास भी किये जा रहे है, ताकि ओबीसी आरक्षण के बगैर  कोई चुनाव नही हो और ओबीसी वोटरों की नाराजगी सरकार को भुगतना नही पडे. और ओबीसी समुदाय का हक मारी ना हो सके

                श्री गुप्ता ने आगे कहा कि   झारखंड प्रदेश की सरकार पंचायत के चुनाव ओबीसी आरक्षण के बगैर कराने के प्रयास में दिखाई दे रही है. पंचायत में ओबीसी आरक्षण बचाने के लिए राज्य सरकार कोई भी गंभीर प्रयास करती नही दिखाई दे रही है. अन्य राज्य की तरह विशेष आयोग का गठन करना और ओबीसी के राजनैतिक आरक्षण के लिए डाटा व रिपोर्ट को बनाने के कोई प्रयास राज्य सरकार करते नही दिखाई दे रही है. और ना ही  पंचायत चुनाव को टालने के लिए भी दुसरे राज्यों की तरह कोई अधिकारिक निर्णय नही कर रही है. इन तमाम घटना के बीच सरकार में शामिल ओबीसी के मंत्री खामोश बने बैठे दिखाई दे रहे है. *या युं कहे तो, पंचायत के चुनाव में ओबीसी आरक्षण को बचाने व बचाने के प्रयास को लेकर मुकदर्शि बने ओबीसी मंत्री ने इस अपनी नाकामयाबी पर तुरन्त अपने पद से ईस्तिफा दे देना चाहिये.* 

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा राज्य सरकार के पंचायत में ओबीसी आरक्षण को लेकर असंवेदनशील रवैय्ये के खिलाफ प्रदेश में जगह जगह पर आन्दोलन करेगा. इसी के तहत सरकार में सामील ओबीसी मंत्रीयों के खिलाफ भी प्रदर्शन करेंगी.

   प्रेस वार्ता में सूबेदार एसएन सिंह कुशवाहा प्रभात शर्मा उमेश जयसवाल विष्णु सोनी संतोष शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे


By Madhu Sinha


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ