JHARKHAND#इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने बोकारो के पत्रकारों को पर हुए हमले की कड़ी भर्त्सना की।
बोकारो के सतनपुर मध्य विद्यालय में स्कूल की रिपोर्टिंग के दौरान भौकाल टीवी के रिपोर्टर समर और कैमरा मैन अयाज और महिला रिपोर्टर शालिनी सिंह को वहां के शिक्षकों और खाना बनाने वाली महिलाओं के द्वारा जान से मारने की कोशिश की गई। साथ ही कैमरा भी तोड़ दिया गया और मोबाइल भी तोड़ दिया गया। कुछ गांव वालों के सहयोग के बाद वहाँ से जान बचा कर निकले।
इस घटना से आहत इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, प्रदेश महासचिव, झारखंड देवानंद सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष मधु सिन्हा, संयोजक विवेक पाठक, सुनैना पाठक, प्रमोद पासवान,मो० नसीम, राकेश कुमार सिंह, महेश प्रसाद एवं अन्य सदस्यों ने कड़ी भर्त्सना करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है तथा राज्य व केंद्र सरकार से अपील की है कि पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान किया जाए क्योंकि ऐसी घटनाएं आए दिन हो रहे हैं, अन्यथा मजबूरन इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आंदोलन की ओर रुख करेंगी।
By Madhu Sinha
Related Links:------


0 टिप्पणियाँ