RANCHI, JHARKHAND#रांची के धरतीपुत्र झारखण्ड आंदोलनकारी समाजसेवी सह JMM के नेता आजम अहमद पर हुए जानलेवा हमला का मो० असलम ने कड़े शब्दों में निन्दा की।
रांची के धरतीपुत्र झारखण्ड आंदोलनकारी समाजसेवी सह JMM के नेता आजम अहमद पर हुए जानलेवा हमला का मो० असलम ने कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि" मै जिला प्रशासन से पुरजोर मांग करता हूँ कि अपराधियों को अविलम्ब गिरफ्तार कर इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए कही इस घटना के बहाने स्थानीय नीति लागू करने वाले मुहिम को रोकने का साजिश तो नही ज्ञात हो कि आजम अहमद अनेको सामाजिक संस्थाओं से जुड़े होने के अलावा झारखण्ड अलग राज्य के आंदोलनकारी और वर्तमान में स्थानीय नीति को लागू कराने के लिए आंदोलनरत है,आजम अहमद की लोकप्रियता से घबरा कर झारखण्ड विरोधी ताकतों के द्वारा यह हमला सुनियोजित रूप से साजिश के तहत कराई तो नही गई इसकी जांच आवश्यक है, रांची एवं झारखण्ड के जन जन के बीच आंदोलनकारी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता से विख्यात आजम अहमद की सुरक्षा रांची एवं झारखंड के लिए महत्वपूर्ण है अतः इस समाचार के माध्यम से मैं जिला प्रशासन से यह मांग करता हूँ कि हमारे रांची के लोकप्रिय और हमारे गार्जियन स्वरूप बड़े भाई की जान की सुरक्षा की जाए उनको बॉडीगॉर्ड उपलब्ध कराए जिससे उनकी जान और हमलावरों से बचाया जा सके।"
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ