RANCHI, JHARKHAND#पंचायत चुनाव में ओबीसी का आरक्षण सुनिश्चित करने और सरकारी सेवा में ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने को लेकर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने मशाल जुलूस निकाल कर सरकार के विरुद्ध विरोध प्रकट किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा इस मुद्दे का हल विधानसभा के पटल पर निकाली जानी चाहिए जिसे राज्य के तमाम सत्ता और विपक्ष के माननीय विधायक को इस पर पहल करनी चाहिए।
*श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार को मध्य प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ के सरकार ने भी पंचायत चुनाव में सुप्रीम कोर्ट को इंटीरियर रिपोर्ट पेश किया है.* इसलिए सरकार उन राज्यों से समन्वय स्थापित कर राज्य के पंचायत चुनाव में ओबीसी का सुनिश्चित करें. अभी उन राज्यों में पंचायत चुनाव नही हो रहा है *पंचायत चुनाव में बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव होता है तो हजारों वार्ड सदस्य पंचायत समिति मुखिया जिला परिषद सदस्य का अधिकार मारा जाएगा पंचायत चुनाव में ओबीसी का आरक्षण नहीं मिलने से समाज में सुरक्षा सम्मान अधिकार विकास रुक जाएगा.*
पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न नारों के साथ मशाल जुलूस जयपाल सिंह स्टेडियम से चलकर अल्बर्ट एक्का तक पहुंचा
मसाज जुलूस में प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मेहता सूबेदार एसएन सिंह कुशवाहा महानगर अध्यक्ष विष्णु सोनी दशरथ ठाकुर प्रत्यूष कुमार राणा मोइन अंसारी लखन मेहता कैलाश कुमार सीताराम साहू प्रदीप कुमार अभय कुमार नीरज साहू कई लोग शामिल थे
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ