RANCHI, JHARKHAND#*जेएफटीए के मिनी सभागार में रविवार की शाम नाटक "राम रहीम" का हुआ मंचन*
रविवार की शाम कडरू स्थित "झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी" के मिनी सभागार में पूर्णकालिक हिंदी नाटक "राम रहीम" का मंचन किया गया।
नाटक "राम रहीम" के लेखक हैं चिरंजीत जबकि निर्देशन किया है राजीव सिन्हा ने।
नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों में शामिल थे अभिषेक साहू, आयुष शर्मा, सर्वेश करण, नीरज कुमार, अभिषेक राय, चिरंजीवी सिद्धार्थ, मन्नु कुमार और शानू सिन्हा।
नाटक धर्म की आड़ में दंगे कराने वाले लोगों पर गहरा प्रहार है। दरअसल राम और रहीम दो गहरे मित्र हैं जिन्हें गांधी जी के आदर्शों पर चलने की बचपन से सीख मिली है। जबकि दोनो के ही पिता जयदयाल और याकूब एक दूसरे के जान के दुश्मन हैं, एक दिन रहीम को अपने घर में देख कर जयदयाल बदले की भाव से उसपर रिवॉल्वर तान देता है, और गोली चल जाती है, बीच बचाव में उसके अपने ही बेटे राम को गोली लग जाती है। गौरतलब है की "धर्मों का अंतर तो हम बड़े करते हैं बच्चों में तो ये खयाल ही नहीं होता कि क्या राम क्या रहीम सब एक समान "
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ