RANCHI, JHARKHAND#आज दिनांक 28 फरवरी 2022 को झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय रांची में महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई !
उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रदाँजलि दी गई! उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए नेताओं ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद जी सादगी पसंद, दयालु एवं निर्मल स्वभाव के धनी व्यक्तित्व थे! उनका पुरा जीवन देश के लिये समर्पित था!
इस कार्यक्रम में यूव राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह , मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, महासचिव कमलेश यादव, राजद के वरिष्ठ नेता मदन यादव, छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष सीपी सोलंकी, राजकुमार, जवाहर यादव, संतोष कुमार, शालिग्राम पांडे, नेसार अंसारी सूरज कुमार आदि उपस्थित थे!
By Madhu Sinha
1 टिप्पणियाँ
The Casino - Chicago - Mapyro
जवाब देंहटाएंMapyro is the only Chicago casino 문경 출장안마 with a live casino and poker room. 김제 출장샵 and the 부산광역 출장마사지 only place 서귀포 출장안마 where you can 진주 출장샵 play blackjack and live poker for real money.