RANCHI, JHARKHAND#*झारखण्ड मुक्ति मोर्चा राँची जिला के सभी प्रखण्डों का गठन इसी माह में : मुस्ताक आलम*
झामुमो राँची जिलाध्यक्ष श्री मुशताक आलम ने कहा कि राँची जिला अन्तर्गत सभी प्रखण्डों का गठन सम्मेलन के माध्यम से केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार दिसम्बर माह में ही करना था। पार्टी का 12वां केन्द्रीय महाधिवेशन की व्यस्तता के कारण स्थगित कर दिया गया था। जनवरी माह में झारखण्ड सरकार की कोरोना गाइडलाइन के कारण प्रखण्डों का सम्मेलन नहीं हो पाया था। अब झारखण्ड सरकार की कोरोना की धीमी गति को देखते हुए पाबंदियों में छूट दिया गया है। अब इसी माह में सभी प्रखण्डों का गठन कर लिया जाएगा।
झामुमो राँची जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू ने बताया कि सभी प्रखण्डों का सम्मेलन जिलाध्यक्ष श्री मुशताक आलम की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। सम्मेलन में राँची जिला से आनेवाले सभी केन्द्रीय सदस्य एवं जिला के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रखंड सम्मेलन की तिथि निम्नलिखित निर्धारित की गई है।
दिनांक 06-02-2022 को बुढ़मू प्रखण्ड, दिनांक 07-02-2022 को अनगड़ा प्रखण्ड, दिनांक 08-02-2022 को नामकुम प्रखंड, दिनांक 09-02-2022 को नगड़ी प्रखंड, दिनांक 10-02-2022 को ईटकी प्रखंड, दिनांक 12-02-2022 को रातू प्रखण्ड, दिनांक 13-02-2022 को 10 बजे लापुंग प्रखण्ड, दिनांक 13-02-2022 को 2 बजे बेड़ो प्रखंड, दिनांक 14-02-2022 को ओरमांझी प्रखंड, दिनांक 15-02-2022 को 10 बजे चान्हों प्रखंड एवं दिनांक 15-02-2022 को 2 बजे माण्डर प्रखंड। सभी प्रखण्डों के सम्मेलन में प्रत्येक पंचायत से कम से कम 5 प्रतिनिधि को उपस्थित रहना अनिवार्य किया गया है।
शेष प्रखंडों का सम्मेलन की तिथि का घोषणा बाद में किया जाएगा।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ